Pardesiya (feat. Krishnakali Saha)

Sonu Nigam

Composición de: Amitabh Bhattacharya/Sachin-Jigar
पर्देसिया है तेरे प्यार में जब से
झाँकार सी है दिल के तार में तब से
पर्देसिया है तेरे प्यार में जब से
झाँकार सी है दिल के तार में तब से

तुम हो मेरे, जानता हूँ मगर
पहुँचाऊँ तुम तक ये कैसे खबर
कब से हूँ मैं उम्मीद में
है अँकहा जो सुन लो अगर

पर्देसिया मिला है तू मुझे जब से
मैं कैद हूँ तेरे भी प्यार में तब से
पर्देसिया हैं तेरी बातियों ने
किया परेशान, पर्देसिया

पर्देसिया हैं तेरी आँखियों के
दिल पे निशान, पर्देसिया

हाँ, छू के लबों से जैसे
जादू ही कर दिया
सावन ने मोरनी को
काबू में कर लिया

हम दोनों की जुदा थीं हस्तियाँ
हों किनारा बिन जैसे कश्तियाँ
आसान हो आगे सफ़र
तुम साथ मेरा चुन लो अगर

पर्देसिया मिला है तू मुझे जब से
मैं कैद हूँ तेरे भी प्यार में तब से

हो तुम हो मेरी जान, जानता हूँ मगर
पहुँचाऊँ तुम तक ये कैसे खबर
कब से हूँ मैं उम्मीद में
है अँकहा जो सुन लो अगर
    Página 1 / 1

    Letras y título
    Acordes y artista

    restablecer los ajustes
    OK